उत्तर प्रदेश

विश्व दिव्यांगजन दिवस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को किया पुरस्कृत

 

रायबरेली 3 नवंबर। राजकीय इंटर कॉलेज में विश्व दिव्यांग जन दिवस पर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज़िलाधिकारी हर्षिता माथुर ने माँ शारदा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर के किया।
इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ अस्थि दिव्यांग बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता एवं छू कर पहचानओ प्रतियोगिता से हुआ। इस अवसर पर दौड़, कुर्सी दौड़,छू कर पहचानो,योगा,गुब्बारा फुलाओ,रस्साकस्सी प्रतियोगिता,चित्रकला आदि भी आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की प्रसंशा की एवं सभी का उत्साहवर्धन् किया। ज़िलाधिकारी ने कहा की दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं है।आज दिव्यांग बच्चे पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे है। जीवन के हर क्षेत्र में दिव्यांग अपनी प्रतिभा से अपना लोहा मनवा रहे है। कार्यक्रम में विजित दिव्यांग बच्चों को जिलाधिकारी ने पुरस्कृत भी किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिषेक द्विवेदी ने किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही कहा कि विभाग दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए कृतसन्कल्प् है।शासन की मंशा के अनुरूप विशेष शिक्षक, दिव्यांग बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान कर रहे है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------