बारातघरों के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही

बरेली ,03 दिसम्बर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और बेहतर बनाने के लिए सड़क घेरने वाले बारातघरों पर कल प्रशासन का बुलडोजर चला। मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर नायब तहसीलदारों के नेतृत्व में तीन संयुक्त टीमों ने पीलीभीत बाईपास और बदायूं रोड के बारातघरों का जायजा लिया। बारात घरों के आगे बनाए गए सजावट के अस्थाई गेट, लाइटिंग और लॉन को बुलडोजर से ढहा दिया गया। सभी बारात घर संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बारातघर की सीमा से 100 मीटर सड़क चिन्हित कर लें। द्वारचार और अगवानी के दौरान 100 मीटर की परिधि में 30 मिनट के अंदर बारात भ्रमण कर वापस आ जाए।

मंडलायुक्त ने बताया कि बदायूं रोड और पीलीभीत बाईपास रोड पर सबसे ज्यादा शादियों की वजह से जाम लगता था। इसमें आम पब्लिक को काफी समस्या होती थी। कई बार मैरिज जाम में फंस जाते थे। इस वजह से सबसे पहले उन बारातघरों को चिन्हित किया गया है। जहां ज्यादा जाम लगती थी। रविवार को प्रशासन की टीम ने पीलीभीत बाईपास रोड पर किंग हेरीटेज लॉन, दिव्यानी लॉन, फ्लोरा गार्डन, आरिफ खान, स्पर्श लॉन, मन्नत लॉन और बदायूं रोड पर आलीशान बैंक्विट हॉल, कुंवर रिजॉर्ट, शिव स्वयंवर पैलेस, श्रेया बारातघर बैंक्विट हॉल के अस्थाई सजे गेट को हटा दिया। सभी बारातघर मालिकों को 100 मीटर की दूरी चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मंडलायुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है। अब इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगे सीसीटीवी से बारातघरों को कवर किया जाएगा। बारातघरों के सामने अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर सीधी नजर रहेगी। गड़बड़ी करने वाले बारातघरों के सीसीटीवी के जरिए फोटो लिए जाएंगे उनकी हर गतिविधि को सीसीटीवी में कैद किया जाएगा इसके बाद प्रशासन की टीम उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। बारात घर का अवैध अतिक्रमण, पार्किंग और बारात भ्रमण के दौरान कितनी दूरी उन्होंने तय की। कितनी देर में बारात वापस आई। हर मूमेंट सीसीटीवी में कैद होगा। इसके बाद नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper