उत्तर प्रदेश

वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए बैठक संपन्न

 


रायबरेली,29 सितम्बर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक बचत भवन कलेक्ट्रेट में की।
बैठक में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रो में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था बनाए रखें। ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए लोगों का टीकाकरण अवश्य कराया जाए। साथ ही आशा बहूओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए। इसके अतिरिक्त सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रो में वेक्टर जनित रोगों से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करे। सभी सीएचसी और पीएचसी पर पर्याप्त दवाएं और टिके रखे जाएं। विशेष संचारी नियंत्रण अभियान 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अतिरिक्त सभी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------