टीबी और एचआईवी समन्वयन समिति की बैठक आयोजित


रायबरेली, 29 सितंबर 2023

राष्ट्रीय क्षय(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनुपम सिंह की अध्यक्षता में टीबी और एचआईवी समन्वयन समिति की बैठक हुई |
बैठक में आईसीटीसी केन्द्रों सेन्टरो से अधिक से अधिक टीबी मरीजों की 4 एस स्क्रीन करते हुए रेफरल रैफरल पर जोर दिया गया |
जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि टीबी मरीजों नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए फोर-एस लक्षणों अर्थात दो हफ्तों से ज्यादा खांसी और बुखार आना, लगातार वजन कम होना, भूख न् लगना और रात के समय पसीना आने के आधार पर स्क्रीनिंग करते हुए 10 फीसद मरीजों को जांच के लिए संदर्भित किया जाये | हॉट स्पॉट एरिया में हाई रिस्क ग्रुप (एचआरजी) का टीसीआई आइ संस्था द्वारा जनजागरूकता कैम्प लगाकर टीबी और एचआईवी की जांच करवायी जाए और सेंटर एआरटी द्वारा सभी एचआईवी मरीजों को शत प्रतिशत टीबी प्रीवेंटिव थेरेपी (टीपीटी) देना सुनिश्चित करें |
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी एचआईवी मरीजों का की सीबीनॉट मशीन के द्वारा जांच की जाये |
जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि एआरटी सेंटर द्वारा सभी टीबी रोगियों का डाटा समय से निक्षय पोर्टल पर अपडेट करें | उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में एचआईवी मरीजों की संख्या ज्यादा है वहाँ पर विशेष ध्यान देते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए |
बैठक में स्वयंसेवी संस्था को निर्देश दिए गए कि नए हॉट स्पॉट को 10 फीसद कवर करें और उसकी रिपोर्ट करें | इसके साथ ही जो लोग एचआईवी से ग्रसित हैं उनकी संस्था द्वारा वायरल लोड की जांच कराई जाए |
बैठक में सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के.के.श्रीवास्तव, डीपीटीसी अतुल कुमार, जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक मनीष श्रीवास्तव, आईसीटीसी से सूर्य प्रसाद शुक्ला,एसएसएम मुकेश कुमार मौर्य, शिवम श्रीवास्तव, पीपीटीसीटी से सीमा, प्रीति शर्मा, आईसीटीसी से आरती सिंह, आर.बी.यादव, टीसीआईएफ से तमन्ना आफ़रीन और नितिशा यादव मौजूद रहीं |

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper