Top Newsउत्तर प्रदेश

वेदांता एल्यूमिनियम ने वैश्विक ऐक्सट्रूज़न इंडस्ट्री में नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने के लिए मास्टरक्लास का आयोजन किया

इस जानकारीपूर्ण सत्र का संचालन जानेमाने अंतर्राष्ट्रीय ऐक्सट्रूज़न विशेषज्ञ द्वारा किया गया, इसमें भाग लेने वालों के लिए यह ज्ञानपूर्ण अनुभव रहा और उन्हें ऐक्सट्रूज़न की पेचीदा प्रक्रिया के बारे में बहुत सी अहम बातें जानने को मिलीं

तकनीकी मास्टरक्लास का आयोजन किया जो ऐक्सट्रूज़न इंडस्ट्री में नवप्रवर्तन व निपुणता बढ़ाने पर केन्द्रित थी। इस मास्टरक्लास का शीर्षक था ’द मेटालर्जी ऑफ ऐक्सट्रूज़न’ और इसमें भारत समेत यूएसए, यूके, स्विटज़रलैंड, सउदी अरब, इटली, स्पेन, मैक्सिको, कतर, यूएई, ग्रीस, पुर्तगाल, बेल्जियम से लगभग 200 लोगों ने शिरकत की। दुनिया के जानेमाने ऐक्सट्रूज़न विशेषज्ञ और वेदांता एल्यूमिनियम के लिए बिलेट ऐक्सट्रूज़न के तकनीकी सलाहकार श्री जोनाथन पैंगबॉर्न ने इस मास्टरक्लास की अगुआई की। अपने ग्राहकों के लिए की जाने वाली कंपनी की पेशकशों में यह नवीनतम है; इसमें नव उत्पाद विकास, नई ऐप्लीकेशन का विकास, बाजार विकास, तकनीकी ज्ञान तथा और भी बहुत कुछ शामिल है।

वेदांता एल्यूमिनियम शीर्ष क्वालिटी के बिलेट की भारत में अग्रणी उत्पादक व निर्यातक है, वह विकल्पों की विस्तृत रेंज प्रस्तुत करती है जिनमें 1xxx, 3xxx व 6xxx अलॉय सिरीज़़ शामिल हैं जिन्हें वैश्विक ऐक्सट्रूज़न इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक तैयार किया गया है। वेदांता एल्यूमिनियम के पास सालाना 580 किलोटन उत्पादन क्षमता है और यह वागस्टाफ, इंक. (यूएस) और हर्टविच इंजीनियरिंग जीएमबीएच (ऑस्ट्रिया) की विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए बिलेट का निर्माण करती है। इससे पहले कंपनी ने हाई स्पीड बिलेट की एक विशेष रेंज लांच की थी जो ऐक्सट्रूज़न की गति को कम से कम 25 प्रतिशत तक बढ़ा देते हैं और ऐसा करते हुए निकाली गई प्रोफाइल की मजबूती में कोई कमी नहीं आती। प्रामाणिक रूप से उच्च क्वालिटी और पर्यावरण अनुकूल उत्पत्ति वाले वेदांता एल्यूमिनियम के उत्पाद देश में ऐसे पहले हैं जिन्हें ऐन्वायर्नमेंट प्रोडक्ट डिक्लेरेशन (ईपीडी) इंटरनेशनल ने पर्यावरणीय दृष्टि से टिकाऊ सत्यापित किया है तथा भारत मानक ब्यूरो ने भी इन्हें गुणवत्ता हेतु प्रमाणित किया है। इसके अलावा झारसुगुडा में कंपनी के एल्यूमिनियम स्मेल्टर और कैप्टिव पावर प्लांट ने एल्यूमिनियम स्ट्यूवर्डशिप इनिशिएटिव (एएसआई) परफॉरमेंस स्टैंडर्ड का प्रमाणपत्र भी हासिल किया है।

ऐक्सट्रूज़न एक अहम मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया है जिससे एल्यूमिनियम को एकसमान क्रॉस-सेक्शन के साथ विभिन्न रूपों में आकार दिया जाता है। आज की दुनिया में अनेक महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों को सशक्त बनाने के लिए एल्यूमिनियम की यात्रा में यह बेहद अहम कदम है। इस तरह की मास्टरक्लास वेदांता एल्यूमिनियम के ग्राहकों के लिए एक सूचनात्मक आधारशिला का काम देती है उन्हें ऐक्सट्रूज़न की जटिल प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करती है। अलॉय कैमिस्ट्री, टैम्परेचर कंट्रोल डिजाइन, प्रोसैस एन्हेंसमेंट आदि विवरणों के साथ इस सत्र ने प्रतिभागियों को ऐक्सट्रूज़न के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इन ब्यौरों को समझ कर ग्राहक सशक्त होंगे और एल्यूमिनियम ऐक्सट्रूज़न प्रभावी तरीके से कर सकेंगे, इससे उनकी उत्पाद क्वालिटी एवं प्रचालन कार्यकुशलता में इजाफा होगा। यह तकनीकी विशेषज्ञता ऐसे अभिनव समाधान विकसित करने में मददगार है जो उद्योग की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करेंगे, फलस्वरूप वेदांता एल्यूमिनियम के ग्राहक ऐक्सट्रूज़न इंडस्ट्री की उन्नति में सबसे आगे रहेंगे।

कंपनी का ध्यान ग्राहकों की खुशी सुनिश्चित करने पर है, इस बारे में वेदांता एल्यूमिनियम के सीईओ श्री जॉन स्लेवन ने कहा, ’’अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करना वेदांता एल्यूमिनियम के व्यापारिक दृष्टिकोण के मूल में है। एल्यूमिनियम उत्पादन में उत्कृष्टता लाने की हमारी कोशिश निरंतर जारी रहती है और इसके साथ ही हम अपने ग्राहकों को बेमिसाल लाभ प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। उत्पाद विकास, उच्च क्वालिटी मैन्युफैक्चरिंग और उपभोक्ता सशक्तिकरण लगातार जारी है और इसके अतिरिक्त हम तकनीकी भागीदारियों, जानकारी को साझा करके एवं निरंतर सीखने के अवसरों के जरिए इस उद्योग के मानकों को भी ऊंचा कर रहे हैं।’’

एल्यूमिनियम के सार्वभौमिक अनुप्रयोगों के संबंध में वेदांता एल्यूमिनियम तकनीकी सलाहकार-ऐक्सट्रूज़न श्री जोनाथन पैंगबॉर्न ने कहा, ’’हमारे आधुनिक जीवन में एल्यूमिनियम की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसे हमारे अधिकांश गैजेट्स, वाहनों और रहने की जगहों में यह मौजूद है। आज हम एक संवहनीय भविष्य की रचना करने को प्रयासरत हैं ऐसे में एल्यूमिनियम अनुप्रयोगों में निरंतर उन्नति और भी ज्यादा महत्व की हो जाती है, तमाम उद्योगों में आज डिकार्बनाइज़ेशन पर जोर है इसलिए एल्यूमिनियम की अहमियत लगातार बढ़ती जा रही है। इस ज्ञान को साझा करना आवश्यक है; यह ज्ञान उद्योग के अग्रणियों को ऐसे उपाय मुहैया कराएगा जिनसे वे नवप्रवर्तन को अपना सकें तथा इससे संवहनीयता हेतु एक साझी प्रतिबद्धता को भी प्रोत्साहन मिलता है।’’

आज, एल्यूमिनियम दुनिया की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण धातु है, इसमें असाधारण गुण हैं जैसे कि उच्च स्ट्रैंग्थ-टू-वेट रेश्यो, अद्भुत डिजाइन लचीलापन, जंग रोधी, बिजली का सुचालक, बारम्बार रिसाइकल किए जाने योग्य। एल्यूमिनियम का लचीलापन और साथ ही ऐक्सट्रूज़न प्रक्रिया के अनुकूल होने की वजह से न केवल इससे उत्पाद की गुणवत्ता बेहतर होती है बल्कि उत्पादकता में भी इजाफा होता है। एल्यूमिनियम में यह गुण हैै कि इसे सटीकता के साथ जटिल आकारों में ढाला जा सकता है इसी वजह से यह डिजाइन अनुप्रयोगों के लिए उत्तम है क्योंकि वहां क्रॉस-सेक्शनल दृष्टिकोण से अत्यधिक वर्सेटिलिटी की दरकार होती है। एल्यूमिनियम ऐक्सट्रूज़न इंडस्ट्री में यह विशिष्टता विशेष आवश्यकताओं के साथ आती है। एविएशन, ऑटोमोबाइल, बिल्डिंग व कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा एल्यूमिनियम के गुणों में महारत के लिए ऐक्स्ट्रूडर की आवश्यकता होती है, इससे प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए गति और शीर्ष क्वालिटी सुनिश्चित होती है।

वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्यूमिनियम भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक है। वित्तीय वर्ष 23 में 22.9 लाख टन उत्पादन के साथ कंपनी ने भारत के कुल एल्यूमिनियम का आधे से ज्यादा हिस्सा उत्पादित किया। यह मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के मामले में अग्रणी है, इन उत्पादों का प्रयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। वेदांता एल्यूमिनियम को एल्यूमिनियम उद्योग में डाउ जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (डीजेएसआई) 2022 में दूसरी वैश्विक रैंकिंग मिली है, जो इसकी सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्रक्रियाओं का प्रमाण है। देश भर में अपने विश्वस्तरीय एल्यूमिनियम स्मेल्टर्स, एल्यूमिना रिफाइनरी और पावर प्लांट्स के साथ कंपनी हरित भविष्य के लिए विभिन्न कार्यों में एल्यूमिनियम के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसे ’भविष्य की धातु’ के रूप में पेश करने के अपने मिशन को पूरा करती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------