देशराज्य

शराब के नशे में दोस्त को बुलाया घर, पत्नी से फिर कर डाली यह गंदी मांग

उत्तराखंड के हल्द्वानी में पति-पत्नी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति ने पहले जमकर शराब पी और उसके बाद अपने दोस्त को घर बुला लिया। नशे में पति ने पत्नी को शराब पीने का ऑफर दिया, जिसपर पत्नी ने अपनी कड़ी नाराजगी जताई। दोस्तों के साथ शराब नहीं पी तो पति ने नाराज होकर पत्नी की पिटाई कर दी।

यहां तक कि पत्नी को घर से निकाल दिया। अब पत्नी ने हल्द्वानी पहुंचकर पति के खिलाफ प्रताड़ना और मारपीट के अलावा सास और जेठ पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। कमलुवागांजा भरतपुर निवासी तुलसी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। कहना है कि उसका विवाह जनवरी 2021 में अजमेर राजस्थान में रहने वाले कमलेश सिंह बिष्ट के साथ हुई थी।

आरोप है कि उनके पति पहले से शराब का शौकीन था। शादी के बाद पति उसे बार ले जाने लगा। वहां उसे जबरन शराब पिलाई जाती। काफी सहन करने के बाद पति की हरकतें बढ़ती चली गई। कुछ दिनों बाद पति अपने दोस्तों को घर में बुलाकर उसे शराब पीने के लिए मजबूर करने लगा।

मना करने पर मारपीट की जाती। इसके अलावा उनकी सास और जेठ आए दिन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। लगातार मना करने के बाद आरोपियों ने दस लाख रुपये की डिमांड करते हुए उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। किसी तरह वह पिता के घर पहुंच पाई। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पति, सास, और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------