उत्तर प्रदेश

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

बरेली, 0,6 सितंबर। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर परिक्षेत्रीय जनपदों में स्थापित स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के फलस्वरूप, नाथ सभागार ,परिक्षेत्र कार्यालय जनपद बरेली में आमंत्रित कर सयुक्त रूप से श्रीमती सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त बरेली व डा0 राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली द्वारा माल्यार्पण करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए डा0 राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सम्बोधन के दौरान साइबर सुरक्षा एवं बचाव करने हेतु एवं सोशल मीडिया के सही प्रयोग की जानकारी दी गयी। यातायात सुरक्षा के अन्तर्गत शिक्षको के माध्यम से शिक्षण सस्थानों में सभी छात्र छात्राओं को वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग/ सीट बेल्ट का प्रयोग व यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए इस तरह के आयोजन कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
श्रीमती सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त द्वारा शिक्षकों द्वारा उनके योगदान की सराहना की गयी एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को जागरुक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस सम्बन्ध में श्री राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक, नगर बरेली द्वारा भी सम्बोधन में सभी को धन्यवाद दिया गया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान मिशन शक्ति, साइबर सुरक्षा, यातायात सुरक्षा, मिशन लाइफ (सेव वाटर एवं सेव इनर्जी), नशामुक्त भारत पखवाड़ा 2023, के अन्तर्गत परिक्षेत्रीय जनपदों में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पूर्व में चलाये गये जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशाला, रैली में प्रतिभाग करने वाले कॉलेज के प्रबंधन एवं शिक्षकगणों एवं पुलिस अधिकारियों /कर्मचारीगणों को उनके योगदान की सराहना करते हुए परिक्षेत्र कार्यालय के नाथ सभागार में माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग,बरेली मण्डल, उ0प्र0। श्रीमती छवि सिंह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, जनपद-बरेली। श्रीमती अनीता उपनिरीक्षक शक्ति मोबाइल, जनपद-बरेली। श्री चन्द्रमोहन शर्मा मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जनपद बरेली। श्री कृष्ण कुमार बंसल एफ.एस.एस.ओ. परसाखेड़ा फायर स्टेशन, जनपद बरेली। श्री मुकेश पाल सिंह लीडिंग फायरमैन सि0ला0 फायर स्टेशन, जनपद बरेली। श्री आदिल खान सदस्य एसीसीआई, जनपद बदायूँ । श्रीमती शालू यादव उ0नि0 साइबर क्राइम थाना, जनपद बरेली शाहजहाँपुर। श्रीमती चन्द्रटम्टा, उपनिरीक्षक महिला थाना जनपद शाहजहाँपुर। श्री आकाश सिंह एफ.एस.एस.ओ. पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर, श्री विपुल त्यागी, उपनिरीक्षक यातायात जनपद शाहजहाँपुर। श्री आकाश कुमार एफ.एस.एस.ओ.जनपद पीलीभीत एवं शिक्षण सस्थान RBMI ग्रुप ऑफ इन्स्टट्यूशन, जनपद बरेली। ब्लूमिंग डेल स्कूल, जनपद बदायूँ। VAMC, जनपद शाहजहांपुर। आर0के0 इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जनपद बरेली। श्री जावेद अली खान सदस्य एसीसीआई, जनपद बरेली के निदेशक व अन्य शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------