रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन


बरेली, 06 सितम्बर।महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर कल शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय कुलपति जी के द्वारा शिक्षकों को उनके अकादमिक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. वी.पी.सिंह ,विज्ञान संकाय तथा प्रो.के. के. चौधरी, शिक्षा संकाय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन द्वारा हुआ। इसके पश्चात डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन किया गया। इस अवसर पर प्रो. वी.पी. सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। शिक्षक संस्थान के लिए जितने समर्पित रहेंगे, उतना ही संस्थान उन्नति करेगा। प्रो. के.के. चौधरी ने शिक्षक गरिमा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड श्री तापस द्वारा शिक्षको के योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा NAAC के सर्वोच्च A++ ग्रेड प्राप्ति हेतु naac/ आई.क्यू.ए.सी. टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अकादमिक क्षेत्र में आउटस्टैंडिंग टीचर अवार्ड भी इस अवसर पर प्रदान किए गए। कार्यक्रम प्रो. के. पी.सिंह , माननीय कुलपति जी द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षको को शिक्षक दिवस की बधाई देने के साथ साथ अकादमिक एवं शोध कार्य करने के लिए अभिप्रेरित भी किया । उन्होंने कहा कि शिक्षक भविष्य की नींव का निर्माणकर्ता होता है। उनकी मेहनत और समर्पण से संस्थान ,समाज, परिवार, और विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर पाते है। विश्वविद्यालय परिवार के लिए भी गर्व का विषय है कि हमने वर्ष 2023 में उल्लेखनीय प्रगति की और माननीय कुलाधिपति श्री मतिआनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा से हमें NAAC का सर्वोच्च A++, ग्रेड प्राप्त हुआ है।उन्होंने रैंकिंग तथा अन्य अकादमिक क्षेत्रों में भी उपलब्धि हासिल करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. एस.के. पांडे, प्रो. जे.एन.मौर्य, प्रो. पी.बी.सिंह प्रो.संजय मिश्रा प्रो. संजय गर्ग,प्रो. ए . के.सिंह, प्रो.आलोक श्रीवास्तव , डॉ. अमित कुमार, डॉ. ज्योति पांडे , श्री आनंद सिंह मौर्य, श्रीमती सुनीता यादव, श्री तपन कुमार एवं अन्य शिक्षक ,अधिकारी, विभिन्न संकायों/ विभागों के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष, कर्मचारी एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.ज्योति पांडे द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री विमल कुमार द्वारा किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper