एनसीएल के कृष्णशिला क्षेत्र ने सीएसआर के तहत नि: शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों का किया शुभारंभ

सिंगरौली,भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कृष्णशिला परियोजना ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत की जिसके अंतर्गत निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग क्लाससेस तथा कोर्स ऑन कंप्युटर कॉन्सेप्ट्स (सीसीसी) का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
महाप्रबंधक कृष्णशिला क्षेत्र, श्री सुमन सौरभ ने इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने उद्बोधन में उन्होंने युवावर्ग को देश का भविष्य बताते हुए देश के विकास में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होने सभी ग्रामीण युवाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उत्साहवर्धन करते हुए स्थानीय समाज के समग्र विकास को समर्पित कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 ग्रामीण युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित 6 महीने की अवधि एवं कोर्स ऑन कंप्युटर कॉन्सेप्ट्स (सीसीसी) में 45 दिन की अवधि के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर कृष्णशिला परियोजना से स्टाफ अधिकारी (खनन) श्री समुन्द्रगुप्त गोयल , क्षेत्रीय वित्त प्रबन्धक, श्री सुनील कुमार, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, स्टाफ अधिकारी (सिविल) श्री हुक्माराम सीरवी एवं नोडल अधिकारी (सीएसआर) श्री ओमवीर सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper