शीजान खान को पुलिस ने बिना चप्पल के सड़क पर घसीटा, फोटो देख भड़के लोग बोले…
मुम्बई। तुनिशा शर्मा के सुसाइड करने से उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. तुनिशा की फैमिली ने एक्ट्रेस की मौत का जिम्मेदार शीजान खान को बताया है. शीजान पुलिस कस्टडी में हैं. उनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. शीजान को बीते दिन कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस शीजान को जिस तरह घसीटते हुए ले जा रही है, उसपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
शीजान खान पहले 28 दिसंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में थे. बीते दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उनकी रिमांड बढ़ाने का फैसला सुनाया. शीजान को कोर्ट में ले जाते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शीजान वीडियो में ब्लू कलर की हुडी और जींस में नजर आ रहे हैं. शीजान नंगे पांव हैं. उन्होंने पैरों में चप्पल तक नहीं पहनी हुई है. पुलिस शीजान को कार से घसीटते हुए ले जाती दिख रही है.