श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां दिन
बरेली,13मार्च। श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन कल ग्रुप- डी की टीमों एमएलसीसी इज्जतनगर और अफरीदी क्रिकेट क्लब तथा दोपहर 12.30 बजे ग्रुप- बी की केपीएस बरेली और टाइटन क्लब बरेली के बीच मैच हुआ। इसमें अफरीदी क्लब ने 32 रन से एमएलसीसी को हराया। मैच में 23 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 64 रन बनाने वाले रियाज अफरीदी को मैन आफ द मैच चुना गया। जबकि दूसरे मैच में टाइटन क्लब बरेली ने केपीएस क्लब बरेली को 39 रन से पराजित किया। इसमें गेंदबाजी और फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फैजान जाफरी को मैन आफ द मैच चुना गया।
श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन मंगलवार सुबह 9 बजे अफरीदी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया। बल्लेबाजों ने तेजी से खेलते हुए नौ विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाया। इसमें तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। इस स्कोर में सरफराज पाशा (13 रन, 9 गेंद, 2 चौके), अजय यादव (18 रन, 24 गेंद, 2 चौके), शादाब (40 रन, 28 गेंद, 4 चौका, 1 छक्का), जाने आलम (16 रन, 17 गेंद, 1 छक्का) और रियाज अफरीदी (64 रन, 23 गेंद, 4 चौका, 6 छक्के) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अफरीदी क्लब के गेंदबाजों ने एमएलसीसी इज्जतनगर पर अंकुश बनाए रखा और टीम टीम आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी। 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 64 रन बनाने वाले रियाज अफरीदी को मैन आफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में टाइटन क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें करन सिंह (23 रन, 12 गेंद, 5 चौके), मोहित कुमार (33 रन, 26 गेंद, 5 चौके), राघवेंद्र सिंह (38 रन, 30 गेंद, 4 चौका, 1 छक्का), सार्थक शर्मा (25 रन, 15 गेंद, 4 चौके), तारिक अजीज (18 रन, 14 गेंद, 2 चौके) महत्वपूर्ण योगदान दिया। जीतने के लिए 176 रन बनाने के लिए उतरी केपीएस बरेली ने भी तेजी से खेलना शुरू किया और 3.3 ओवर में पहले विकेट की साझेदारी में 42 रन बना लिए। पहला विकेट शंकर के रूप में गिरा जो गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाने के चक्कर में कैच हो गए। उन्होंने 13 गेंदों का सामना कर एक छक्के और चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए। टीम के स्कोर में पांच रन का इजाफा कर कप्तान सरबराज (11 रन, 8 गेंद, 2 चौके) भी रन आउट होकर मैदान से बाहर हो गए। अब बल्लेबाजी की जिम्मेदारी आयुश सिंह पर आ गई। दूसरे छोर पर गिरते विकटों के बीच आयुश ने तेजी से रन बनाए जारी रखा। दूसरी ओर पर उनका साथ उन्हीं के नामराशि आयुश ने निभाने की कोशिश की लेकिन रनरेट बढ़ते जाने की वजह से दोनों बल्लेबाज मिलकर भी कुछ नहीं कर पाए और 20 ओवर में केपीएस 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना पाई। टाइटन क्लब ने 39 रन से मैच जीत लिया। केपीएस के लिए आयुश सिंह (63 रन, 54 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) और आयुश (17 रन, 27 गेंद, 2 चौके) महत्वपूर्ण योगदान किया। टाइटन क्लब के फैजान जाफरी ने चार ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 14 रन दिए, जबकि एक विकेट के साथ एक ओवर मेडन भी फेंक। इसके साथ ही एक बल्लेबाज को रन आउट भी किया। फैजान को ही मैन आफ द मैच चुना गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट