उत्तर प्रदेश

श्रीराम मूर्ति स्मारक वार्षिक अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता 2023 का आयोजन


बरेली ,01 अक्टूबर। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से वार्षिक अंतर विद्यालय वाद- विवाद प्रतियोगिता 2023 का आयोजन सम्पन्न हुआ । वरिष्ठ वर्ग में बरेली कालेज के मुहम्मद शारिक शबाब जैदी और राजश्री कालेज की रानी कुमारी को पहला स्थान मिला। कनिष्ठ वर्ग में जीआरएम स्कूल दोहरा रोड के केशव भाटिया और इसी स्कूल की कृतिका पटेल ने संभाषण के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपने विद्यार्थियों के श्रेष्ठ संभाषण से वरिष्ठ वर्ग में बरेली कालेज ने और कनिष्ठ वर्ग में जीआरएम दोहरा रोड ने चल वैजयंती हासिल की। विजेताओं को श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की आशा मूर्ति जी और ऋचा मूर्ति जी ने पुरस्कार प्रदान किए। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति जी ने प्रतियोगियों को वाद- विवाद प्रतियोगिता के महत्व को बताया और इसे ज्ञान हासिल करने का श्रेष्ठ माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में सभी को विचारों को स्वीकार्यता प्रदान की गई है। विचारों के आदान प्रदान के लिए आदि काल से शास्त्रार्थ आयोजित किए जाते रहे हैं। वाद- विवाद प्रतियोगिता भी शास्त्रार्थ का ही एक आधुनिक रूप है। हालांकि इसके प्रति मोबाइल प्रेमी युवा पीढ़ी की रुचि कम होती जाना सोचनी है। मोबाइल से युवा लिखना- पढ़ाना तो भूल ही रहे हैं। व्याकरण खराब होता जाना दुखद है।आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं और उनका अपने विषय में पारंगत होना जरूरी है। तभी सुनहरे भारत का निर्माण होगा।
श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से वार्षिक अंतर विद्यालय वाद- विवाद प्रतियोगिता 2023 का आयोजन रिद्धिमा में हुआ। मानवाधिकार तथा मौलिक अधिकारों का हनन सरकार की विफलता विषय पर वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने अपना पक्ष रखा जबकि ऑनलाइन गेमिंग पर पूर्णतः प्रतिबंध होना चाहिए विषय पर कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी बात रखी। वरिष्ठ वर्ग में पक्ष में बात रखने के लिए श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के विद्यार्थी चैतन्य गंगवार, श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज फार्मेसी की चहक अग्रवाल को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल हुआ। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलाजी एंड रिसर्च की कृतिका शर्मा ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। मानवाधिकार तथा मौलिक अधिकारों का हनन सरकार की विफलता विषय के विपक्ष में संभाषण देने पर श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलाजी एंड रिसर्च की कृतिका ग्रोवर ने दूसरा, बरेली कालेज के यथार्थ आनंद ने तीसरा स्थान हासिल किया। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ लॉ के आयुष्मान वर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। वाद- विवाद प्रतियोगिता में मुहम्मद शारिक शबाब जैदी और यथार्थ आनंद की ओर से सर्वश्रेष्ठ योगदान की वजह से बरेली कालेज को चल वैजयंती हासिल हुई।
कनिष्ठ वर्ग में विषय के पक्ष में संभाषण के लिए बीबीएल स्कूल की पलक अग्रवाल और द गुरु स्कूल की कोमल गंगवार ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड की अनिशा कनोत्रा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसी वर्ग में विषय के विपक्ष में संभाषण के लिए बीबीएल स्कूल की पर्वी अग्रवाल, द गुरु स्कूल की किंजल खंडेलवाल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। राधा माधव पब्लिक स्कूल की आर्तिका वर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। विषय के पक्ष और विपक्ष में प्रतिभागियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन की वजह से जीआरएम दोहरा रोड ने चल वैजयंती पर कब्जा किया। वरिष्ठ वर्ग में विजेताओं का निर्णय डा.कमलेंद्र कुमार, डा.रजनी अग्रवाल और डा.नीता यादव ने किया जबकि कनिष्ठ वर्ग में विजेताओँ के चयन की जिम्मेदारी डा.शैलेंद्र देवा, अश्वनी कुमार, रुचि शाह ने निभाई। इस मौके पर इस मौके पर श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, सलाहकार सुभाष मेहरा, डा.प्रभाकर गुप्ता, रुचि शर्मा मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------