Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुरादाबाद: कमरे में फंदे से लटका मिला शिक्षिका का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप


मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका का शव उनके घर के बेडरूम में फंदे से लटका हुआ मिला। इस दर्दनाक घटना का खुलासा तब हुआ जब शिक्षिका की 4 साल की बेटी ने अपनी नानी को वीडियो कॉल कर मां की लाश दिखाई और कहा, मां कुछ बोल नहीं रही है। वीडियो कॉल पर बेटी की यह हालत देखकर परिजन बदहवास हो गए और गाजियाबाद से मुरादाबाद पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
पति हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम के साथ जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले में शिक्षिका के पति रोहित कुमार को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।
घटना का विवरण
शिक्षिका रूबी अपने पति रोहित कुमार और बेटी ओजस्वी के साथ बुद्धि विहार फेस-2 के 7-बी सेक्शन में रहती थीं। उनकी तैनाती कुंदरकी ब्लॉक के भीकनपुर कुलबाड़ा स्कूल में थी। जबकि रोहित कुमार एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और वर्क फ्रॉम होम कर रहा था।
रिश्तों में तनाव और पैसों का दबाव
रूबी के मायके वाले (गाजियाबाद के जलालपुर गांव, मुरादनगर) का आरोप है कि रोहित लगातार पैसों के लिए दबाव बनाता था। हाल ही में 15 लाख रुपये मायके वालों से वसूले गए थे। घटना से एक दिन पहले भी उसने UPI के जरिए रूबी के खाते से 50,000 रुपये ट्रांसफर किए थे , जिससे दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
हत्या का आरोप
रूबी के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि रोहित ने ही रूबी की हत्या कर उसे फंदे पर लटकाया है।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल, पुलिस पति रोहित से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------