उत्तर प्रदेश

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगतपुर से निकाली गयी जागरूकता रैली

बरेली, 02 जुलाई। मा0 विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में कल जनपद बरेली के नगर क्षेत्र के जगतपुर स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हुआ।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मा0 विधायक व जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण किट भी वितरित की गयी।
इस अवसर पर मा0 विधायक जी ने कहा कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक संचालित किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत जनपदवासियों को मच्छरों एवं संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों के विषय में जागरूक किया जायेगा। ‘‘स्वस्थ्य व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है।‘‘ मच्छरों से बचाव के लिए दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवानें, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करने, मच्छररोधी उपाय अपनाने, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने देने, पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखने, पूरी बॉह वाली कमीज पैन्ट और मोजे पहननें, घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने देने, कूलर व गमलों आदि को सप्ताह में खाली कर सुखाने एवं गड्ढ़ों में जहॉ पानी इकट्ठा हो, उसे मिट्टी से भर देने आदि के प्रति जागरूक किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनसामान्य से संचारी रोगों के संबंध में सजग रहने की अपील की तथा स्वास्थ्य विभाग को संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बताया गया कि जन जागरूकता और स्वच्छता व्यवहार के जरिये संक्रामक बीमारियों से बचाव का एक माह का विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में शुरू हो गया है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ पंचायती राज विभाग, नगर निकाय विभाग, पशुपालन, आईसीडीएस और कृषि विभाग समेत विभिन्न सहयोगी विभाग और संस्थाएं एक साथ मिल कर बीमारियों से बचाव के कदम उठाएंगी। इसी दौरान 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव तथा इसके लक्षणों एवं उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक करेंगी। साथ ही डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग के लक्षण युक्त रोगियों की खोज कर जांच व उपचार हेतु सूची बनाएंगी।
इस अवसर पर निर्देश दिये गये कि जो गांव/नगर क्षेत्र डेंगू व मलेरिया की दृष्टि से अधिक संवेदनशील हैं उन क्षेत्रों में साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एण्टी लार्वा का छिड़काव आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र  सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------