उत्तर प्रदेश

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत रूहेलखण्ड विश्वविद्यलालय में जाँच अभियान

बरेली,20 दिसम्बर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत कल महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से माननीय कुलपति जी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः प्रवेश के समय बिना लाईसेंस एवं बिना हेलमेट के विद्यार्थियों कर्मचारियों और शिक्षकों का जांच अभियान चलाया गया और जिन लोगों के पास लाइसेंस या हेलमेट नहीं थे उनको आगे से लाइसेंस रखने व हेलमेट का प्रयोग करने के लिए सचेत किया गया एवं निर्देशित किया गया। उन सभी को हेलमेट के फायदे व कार में सीट बेल्ट का उपयोग समझाया गया, उनको यह भी अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा यह भी आदेश जारी हुआ है कि जो लोग आगे से बिना हेलमेट या लाइसेंस के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करेंगे उन्हें विश्वविद्यालय में अनुपस्थित माना जाएगा । इस पूरे अभियान में विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के छात्र-छात्राएं एवं रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य मौजूद थे ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------