“बरेली खादी महोत्सव-2023″में मुख्य अतिथि प्रो0 सुमा एवं सहायक विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओं तथा स्कूल के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बरेली,20 दिसंबर। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विशप मण्डल इण्टर कॉलेज में आयोजित ‘‘बरेली खादी महोत्सव-2023’’ में कल मुख्य अतिथि हिन्दी विभाग बरेली कालेज की प्रो0 सुमा ने खादी स्टाल, फर्नीचर, बासंबेत, बनारसी साड़ियॉ, कश्मीरी शॉल , आयुर्वेदिक औषधि, मिट्टी के कलात्मक उत्पाद एवं घरेलू दैनिक उपयोग में लाये जाने वाले बर्तन, जरी-जरदोजी, लोई आदि विभिन्न स्टालों का भ्रमण कर उत्पादों की प्रशंसा करते हुए उद्यमियों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने आम जनमानस को अधिक से अधिक खादी महोत्सव-2023 के मेले में आकर आनन्द ले, और ग्रामोद्योगी उत्पादों को क्रय करने भी की अपील की।

इस अवसर पर कम्पोजिट उच्च प्रा0वि0 आई0वी0आर0आई की छात्राओं द्वारा ‘‘देश भक्ति गीत पर नृत्य’’ तथा मैथोडिस्ट कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा ‘‘चन्द्रयान-3 मिन के सफलता’’ पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, छात्राओं की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया।
मुख्य अतिथि प्रो0 सुमा एवं सहायक विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओं (प्रतिभागियों) तथा स्कूल के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper