देश

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार, 1KG में चलेगी 35KM, जानें कीमत

नई दिल्ली। सीएनजी कारों की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है. मारुति सुजुकी के अलावा टाटा मोटर्स, हुंडई जैसी कंपनियां अपनी गाड़ियों में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी की सुविधा दे रही हैं. मारुति सुजुकी के पास लाखों सीएनजी कारों का पेंडिंग स्टॉक लगा है. सीएनजी कारों को सबसे ज्यादा उनके माइलेज के लिए पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इतनी सारी सीएनजी कारों में सबसे ज्यादा माइलेज कौन सी कार देती है? यहां हम आपको ऐसी ही 3 गाड़ियों की लिस्ट बता रहे हैं.

मारुति सुजुकी सेलेरियो भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कार है. इसमें 1.0-लीटर K10C इंजन दिया गया है, जो CNG किट के साथ 35.60km/kg का माइलेज ऑफर करता है. सीएनजी वाली सेलेरियो 57hp और 82Nm आउटपुट देती है. मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी सिर्फ VXI ट्रिम्स में आती है, जिसकी कीमत 669,000 रुपये है.

मारुति वैगनआर दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है. सेलेरियो की तरह वैगनआर में भी 1.0 लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है. इंजन सीएनजी किट के साथ 57hp और 82Nm आउटपुट देती है. वैगनआर सीएनजी का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है. यह दो ट्रिम्स – LXI और VXI में पेश आती है, जिनकी कीमत क्रमश: 642,000 रुपये और 686,000 रुपये है.

मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल्टो 800 में सीएनजी किट का ऑप्शन दे रही है, जिसका माइलेज 31.59km/kg है. इस गाड़ी में 796cc, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो CNG-स्पेक में 40hp और 60Nm का टॉर्क देता है. यह देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार भी है. यह सिर्फ LXI (O) ट्रिम में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 5.03 लाख रुपये है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------