Top Newsदेशराज्य

बाबा महाकाल को मिला प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण

उज्जैन: प्रयागराज (Prayagraj) के सबसे बड़े कुंभ के आयोजन में बाबा महाकाल की बड़ी भूमिका रहेगी. उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के दो मंत्री महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल को महाकुंभ का न्योता देने के लिए पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने लेटर हेड पर भगवान महाकाल को आमंत्रण लिखकर पीले चावन भेंट कर न्योता दिया.

महाकाल दरबार पहुंचे यूपी सरकार के दोनों मंत्रियों ने कुंभ में भगवान से कृपा बनाए रखने की प्रार्थना भी की. बता दें कि उत्तरप्रदेश में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होगी. इस महाकुंभ में देश-दुनिया से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. यही वजह है कि यूपी के जल शक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र सिंह और मंत्री दिनेश सिंह महाकाल के दरबार में पहुंचे. मंत्री दिनेश सिंह ने अपने लेटर हेड पर भगवान महाकाल के सामने ही लिखा कि ‘भगवान महाकाल आपको महाकुंभ में आमंत्रित करने के लिए हम यूपी सरकार की और उपस्थित हुए है, महाकुंभ निर्वघ्न हो, आपकी कृपा बनी रहे’.

मीडिया से बातचीत में मंत्री स्वतंत्र सिंह ने बताया कि दिव्य कुम्भ प्रयागराज में होने जा रहा है, महाकुंभ में स्वयं महाकाल विराजमान हो, जिससे देश-दुनिया से जितने भक्त महाकुंभ में आ रहे हैं. सभी भक्त सुरक्षित रहे इसलिए हम बाबा महाकाल से प्रार्थना करने आएं हैं. देश दुनिया से जितने भक्त कुम्भ में आ रहे है, सुरक्षित रहे और घर वापसी उनकी सुरक्षित हो, भगवान महाकाल से प्रार्थना की हैं.

महाकाल मंदिर के बाद दोनों मंत्री हरसिद्धि माता, मंगलनाथ और काल भैरव मंदिर भी पहुंचे. वहां पहुंचकर सभी देवी देवताओं को महाकुंभ का आमंत्रण दिया. इसके बाद सभी अखाड़ों को भी निमंत्रित किया. महाकुंभ में लगभग सभी अखाड़ों को जमीन दी चुकी है. करीब 4 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन इसबार अलॉट की गई है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------