सलमान खान नय्यो लगदा के डांस स्टेप्स पर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- ये क्या कॉपी…
मुम्बई। बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। रविवार देर रात सलमान खान की इस फिल्म का पहला रोमांटिक सॉन्ग ‘नय्यो लगदा’ रिलीज हो गया। वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुआ ‘किसी का भाई किसी की जान’ का यह गाना काफी शानदार है। हालांकि, ‘गाने में सलमान खान के डांसिंग स्टेप देखकर लोगों की हंसी छूट गई।
तो दोस्तों…गाना शुरू होता है, एक दम नाइंटीज की स्लो वाइब्स के साथ, और गाने की धुन पर होती है सलमान की एंट्री। भाईजान के हवा में लहराते हुए बाल बेहद उम्दा लगते हैं। किसी को भी उनके बालों से इश्क हो सकता है। फिर आते हैं डांस स्टेप्स, जिसके लिए हम यह स्टोरी कर रहे हैं। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं पूरा माजरा।
दरअसल, ‘नय्यो लगदा दिल तेरे बिना’ गाने में सल्लू मियां का लेगवर्क चर्चा का विषय है। वह अपने पैर स्ट्रेच करते हुए दिखाई देते हैं। बता दें कि इन स्टेप्स को कोरियोग्राफ किया है शबीना खान ने। वह इससे पहले ‘प्रेम रतन धन पायो’ के गाने को भी कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। शबीना खान ने सलमान खान से डांस स्टेप्स तो करा लिए, लेकिन भाई जान की खिल्ली जमकर उड़ रही है। उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने गाने का विडियो देख कर सलमान खान का मजाक उड़ाते हुए लिखा है, ‘लगता है कोरियोग्राफ की जगह स्कूल पीटी टीचर को बुलाया था।’ एक यूजर ने तो गाने को ही ट्रोल कर दिया और कमेंट करते हुए लिखा, ‘प्लीज यह मत कहना कि यह बॉलीवुड गाना भोजपुरी से प्रेरित है।’
एक यूजर ने सलमान की यूनीकनेस को सलाम ठोका और तारीफ करते हुए लिखा, ‘जब कोई डांस स्टेप्स नहीं बचते, सलमान खान नए स्टेप्स खोज लाते हैं। बेस्ट डांसर आउट देयर, स्मूथ लेग शेक्स।’
बेशक ‘किसी का भाई किसी जान’ के ‘नय्यो लगदा’ सॉन्ग में सलमान खान के डांस स्टेप्स का मजाक बनाया जा रहा है। हालांकि सलमान खान और पूजा हेगड़े के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि यह प्योर रोमांटिक सॉन्ग है।