खेल

सानिया मिर्जा के फैंस को बड़ा झटका, टेनिस करियर से किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलेंगी

नेशनल डेस्क: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी गेम टेनिस करियर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सानिया ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। सानिया ने बताया है कि वह अगले महीने दुबई में आखिरी टेनिस चैम्पियनशिप में खेलेंगी। इस दुबई टेनिस चैम्पियनशिप का आगाज 19 फरवरी को होगा जिसमें यह एक WTA 1000 इवेंट होगा।

बता दें कि सानिया ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था कि वह 2022 के आखिर में संन्यास ले लेंगी। मगर वह चोट के कारण यूएस ओपन नहीं खेल सकी थीं और ऐसे में सानिया मिर्जा इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगी और इसके बाद दुबई में चैम्पियनशिप खेलकर टेनिस से सन्यास लेंगी।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------