सामाजिक रिश्तों और प्यार का मीठा सा एहसास कराती है मनिहार,उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा हुआ पोस्टर विमोचन
आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया के द्वारा आनेवाली हिंदी फ़िल्म मनिहार का पोस्टर विमोचन उपमुख्यमंत्री आवास पे संयुक्त रूप से किया गया तथा नेत्रहीन लोगो के लिये नैब संस्था कि ओर से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया के हाथों आधुनिकता से लैस चश्मे साथ ही नेत्रहीनो के लिए ब्रेल लिपि में रचित रामायण पुष्तक भी प्रदान की गयी का वितरण किया गया.
