सिविल डिफेंस द्वारा “माय बूथ बरेली”एप के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया
बरेली ,29अप्रैल । सिविल डिफेंस बरेली द्वारा फिनिक्स मॉल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत “माय बूथ बरेली” एप के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने एवं एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाने, selfie point पर फोटो खिंचवाने, एवं चुनाव का पर्व देश का गर्व हस्ताक्षर अभियान को बरेली की जनता द्वारा खूब सराहा गया एवं लोगों ने यह प्रण लिया कि हम सभी वोट करने अवश्य जाएंगे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
