सीएमपीडीआई ने जीती एनसीएल में आयोजित कोल इण्डिया अंतर कंपनी कैरम प्रतियोगिता
सिंगरौली,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना में आयोजित कोल इण्डिया अंतर कंपनी कैरम प्रतियोगिता को कोल इंडिया की रांची स्थित अनुषंगी कंपनी सीएमपीडीआई ने जीता है।
रविवार को प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में सीएमडी एनसीएल श्री मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर निदेशक (वित्त) राजनीश नारायण, सीवीओ श्री रविन्द्र प्रसाद, महाप्रबंधक (कार्मिक), जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधकगण, जेसीसी सदस्य, सीएमओआई अध्यक्ष, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड के सदस्य, सभी खिलाड़ी व अन्य आधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीएमडी एनसीएल श्री मनीष कुमार ने विजेता खिलाड़ियों व टीम को बधाई दी। श्री मनीष कुमार ने स्वस्थ जीवन के लिए खेल को दैनिक जीवन में अपनाने, विशेषकर अभिभावकों से बच्चों को नित व्यायाम करने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया।
साथ ही जयंत क्षेत्र, मुख्यालय के कल्याण विभाग एवं समस्त आयोजकों को बेहतरीन कार्यक्रम करने की बधाई दी।
जयंत क्षेत्र में आयोजित की गई इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों व एससीसीएल की 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 78 मैच खेले गए जिसमें 42 सिंगल मैच व 15 डबल्स मैच भी शामिल थे।
टीम चैम्पियनशिप में सीएमपीडीआईएल विजेता रहा व डबल्यूसीएल उपविजेता रहा। डबल्स में डबल्यूसीएल के श्री जयदीप व श्री राजेश की जोड़ी विजेता बनी। साथ ही डबल्यूसीएल के सोयब अनवर ने सिंग्लस का खिताब जीता। प्रतियोगिता में इन टीमों में ईसीएल, सीसीएल,एमसीएल, डब्ल्यूसीएल,एसईसीएल,एससीसीएल,सीएमपीडीआईएल एवं एनसीएल से खिलाड़ीयों ने भाग लिया है।
रवीन्द्र केसरी