पैरा लीगल वालंटियर द्वारा घर-घर जा कर किया जा रहा विधिक प्रचार प्रसार

 


बरेली, 15 जुलाई। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा डोर टू डोर विधिक कार्यक्रमों की जागरूकता फैलाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार जनपद न्यायाधीश के दिशा निर्देशन में पैरा लीगल वालंटियर द्वारा आम जनता के बीच जाकर विधिक जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है।
अपर जिला अध्यक्ष सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्दोष कुमार के मार्गदर्शन में जनपद में पैरा लीगल वालंटियर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी के तहत केंद्रीय कारागार-2 जिला जेल में बंद ऐसे बंदी जिनकी जमानत हो गई है लेकिन उनके जमानती किसी कारणवश दाखिल नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे बंदियों के परिवार के पास जाकर पैरा लीगल वालंटियर जानकारी एकत्र कर रहे हैं तथा जिनके पास अपने निजी अधिवक्ता नहीं है उनको प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक अधिवक्ता उपलब्ध कराने की जानकारी भी दे रहे हैं।
अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जिला जेल के लिए पैरा लीगल वालंटियर श्री सत्यपाल सिंह, आंवला मीरगंज क्षेत्र में पैरा लीगल वालंटियर श्री सुशील कुमार, नवाबगंज क्षेत्र के लिए श्रीमती मिथिलेश गंगवार, फरीदपुर क्षेत्र में श्री अंकुल तिवारी बरेली जनपद के अन्य क्षेत्रों के लिए पैरा लीगल वालंटियर रजत कुमार, ज्वाला देव अग्रवाल, अमित कुमार, शुभम राय और शाश्वत मिश्रा को लगाया गया है। सभी पीएलबी विधिक जागरूकता कार्यक्रम करने के साथ जेल में बंद बंदियों की जमानत से जुड़े कार्यों के लिए उनके परिवार से लगातार संपर्क कर रहे हैं और न्याय सबके लिए का प्रतीक चिन्ह प्रस्तुत कर रहे हैं । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper