धर्मलाइफस्टाइल

सुबह-सुबह दिखें ये 10 सपने तो आप हो जाएंगे मालामाल, मिलेगी धन-दौलत और जमीन

ऐसे सपने धन मिलने का देते हैं संकेत
1. सपने में व्यक्ति अगर खुद को अनाज के ढेर पर चढ़ता हुआ देखे और उसी वक्त उसकी नींद खुल जाए तो उसे धन लाभ होता है।

2. अगर आपके सपने में कोई छोटा बच्चा मस्ती करता हुआ दिखाई दे तो ये धन प्राप्ति का इशारा है।

3. सपने में पानी से भरा घड़ा या कोई अन्‍य बड़ा पात्र देखने से निश्चित तौर पर धन मिलता है। अगर मिट्टी के घड़ा या पात्र आपने देखा है तो ये सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। ऐसे व्यक्ति को अपार धन मिलने के साथ-साथ भूमि लाभ भी होता है।

4. सपने में स्वयं को या फिर दूसरों को स्नान करते हुए देखना बेहद शुभ होता है। ये सपना अगर आपके द्वारा यात्रा करने के समय के आसपास आए तो यह यात्रा से धन लाभ कराने का इशारा करता है।

5. गंगा नदी में डुबकी लगाते देखना भी शुभ है। ऐसा माना जाता है इससे रुका हुआ पैसा या उधार दिया हुआ पैसा जल्‍द वापस मिल जाता है।

6. सपने में अगर दांत टूटते देखा है तो भी जल्‍द पैसा मिलता है। यह नौकरी-व्यापार में लाभ मिलने की तरफ इशारा करता है।

7. सपने में खूनखराबा दिखे तो भी धन लाभ होता है। इससे वह पैसा भी मिल जाता है जो कहीं फंसा हो।

8. सपने में नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए जाते हुए देखना भी जल्‍द ही धन लाभ होने का इशारा देता है।

9. सपने में दिवंगत पूर्वज दिखाई दें तो भी धन लाभ का संकेत है।

10. सपने में मंदिर, शंख, गुरु, शिवलिंग, दीपक, घंटी, द्वार, राजा, रथ, पालकी, उजला आकाश और पूर्णिमा के चंद्रमा का दिखाई देना तो धर्म-पुराणों में भी शुभ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------