उत्तर प्रदेश

सेफ सिटी कार्यक्रम के तहत कमेटी ने किया आश्रमों का निरीक्षण

बरेली, 30 सितंबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश अनुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में सेफ सिटी परियोजना के तहत न्यायिक कमेटी द्वारा शहर के बड़े आश्रमों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें वृद्धों और महिलाओं को सेफ सिटी कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया।
अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्दोष कुमार ने बताया कि कमेटी द्वारा शहर में चल रहे वृद्ध आश्रमों और शेल्टर होम का वाचन निरीक्षण किया गया जिसमें महिलाओं और बच्चों के रख रखाव की विस्तृत जानकारी ली गई। शेल्टर होम में रहने वाली महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था के लिए न्यायिक कमेटी द्वारा संस्था के प्रबंधकों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
कमेटी ने लाल फाटक बदायूं रोड स्थित वृद्ध आश्रम, राजकीय महिला शरणालय नारी निकेतन और महिला अनाथालय का निरीक्षण किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------