सोनभद्र एसओजी/सर्विलांस एवं थाना करमा पुलिस को मिली सफलता, मादक पदार्थों की तस्करी गैंग के 03 अन्तर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 25 लाख रुपये की 225 ग्राम हेरोइन, दो अदद मोटरसाइकिल व रुपये 90,000 बरामद
सोनभद्र,डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु व मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 03 सितंबर को अपरान्ह 15.40 बजे मुखबिर की सूचना पर एसओजी/ सर्विलांस टीम व थाना करमा पुलिस सोनभद्र के अथक प्रयास से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्तों को प्लास्टिक की तीन थैलियों में 225 ग्राम हेरोईन (कीमत रुपया लगभग 25 लाख), 02 अदद मोटर साइकिल व 90,000 रुपये नगद के साथ गनेशपुर तिराहा अंतर्गत थाना करमा से घेरा बन्दी कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0 89/2023 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि वे लखनऊ व बाराबंकी से हेरोईन खरीदकर मीरजापुर के अलावा सोनभद्र के रेनूकुट, शक्तिनगर तथा सिंगरौली मध्य प्रदेश में बेचते हैं, उन लोगों के पास से जो पैसे मिले हैं वे हेरोईन बिक्री के पैसे है,जिसे आपस में बांट लेते हैं ।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र