सोनभद्र के अति पिछड़े आदिवासी क्षेत्र में केरवा बांध का निर्माण कराने के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र, जनपद के दक्षिण में मारकुंडी घाटी के नीचे अति पिछड़ा आदिवासी क्षेत्र ग्राम पंचायत बेलछ,रुदौली, मकरी बारी के मजदूर किसानों की लगभग 25000 बीघा जमीन पर खेती हेतु ग्राम पंचायत बेलछ में टेढुआ नाला पर जहां छोटकी पहाड़ी व बेड़ पहाड़ी जो एक दूसरे के बीच 400 मीटर की दूरी है, केरवा बांध के निर्माण हेतु क्षेत्र की जनता विगत 7 वर्षों से लगातार शासन – प्रशासन से मांग करता चला आ रहा है।
इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के तीनों ग्राम पंचायत के लगभग 25000 आबादी वाले लोगों के पास जगह जमीन होते हुए जीवन यापन करने हेतु क्षेत्र से बाहर मजदूरी करने के लिए जाना पड़ता है तभी बच्चों का भरण पोषण हो पता है गर्मी के दिन में इनारा,कुआं सब सुख जाते हैं, हैंडपंप पानी छोड़ देते हैं वैसे में इस बांध के बन जाने से जहां एक ओर स्थानीय आदिवासियों को अपने घर के आसपास रोजगार मिल जाएगा और वे आर्थिक रूप से समृद्ध हो जाएंगे वहीं पशु पक्षियों को भी पीने का पानी मिल जाएगा। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र के जिलाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी के नेतृत्व में केरवा बांध के निर्माण हेतु भारी संख्या में आदिवासी क्षेत्र के मजदूर-किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया और चेताया कि एक माह के अंदर कोई हल नहीं निकला तो अपने जीवको पार्जन के दृष्टिगत आंदोलन की राह पकड़ने के लिए समस्त आदिवासी,मजदूर, किसान मजबूर होंगे।
ज्ञातव्य है कि बांध के निर्माण के सिलसिले में अधिकारी कई बार मौका मुआयना के लिए आए-गए लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला फलस्वरुप आदिवासियों-रहवासियों में घोर असंतोष व्याप्त है।प्रदर्शन का समर्थन करने आए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज गौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों की मांग के समर्थन में जो भी संघर्ष का निर्णय होगा उसके साथ कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से खड़ी रहेगी, साथ देगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला महासचिव बृजेश तिवारी इंटक के महामंत्री शमीम अख्तर खान, निगम मिश्रा, उत्तम मिश्रा, हरिशंकर गौड़, श्याम नारायण गौड़ प्रधान बेलछ, राजाराम भारती, कौशल्या देवी, कुंती देवी,मुन्नी देवी , कृष्णावती देवी,फूलमती देवी,सुरेंद्र गौड़,रामदास गौड़,राम मूर्ति यादव,शिव शंकर, रामवृक्ष,बुधनी देवी, शांति देवी, धर्मेंद्र गौड़, रामदेव गौड़,सुरेंद्र कुमार,रमाकांत गौड़ , राम जीत भारती,हरिप्रसाद गौड़,शिव मूरत पाल, आदि भारी संख्या में किसान,मजदूर, आदिवासी प्रदर्शन में शामिल रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र