सोनभद्र के अन्तर्राज्यीय एंव अन्तर्राष्ट्रीय मार्ग पर प्रदेश की सीमा के अन्दर बहुउदे्शीय हब हेतु 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता इच्छुक भू स्वामी करें आवेदन
सोनभद्र,अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया है कि जनपद की अन्तर्राज्यीय एंव अन्तर्राष्ट्रीय मार्ग पर प्रदेश की सीमा के अन्दर बहुउदे्शीय हब का निर्माण होना है जिसमें विद्यालय चिकित्सालय बस स्टैड, व्यवसायिक काम्प्लैक्स एवं माला आदि बनाये जाने हेतु 20 हेक्टेयर (50 एकड़) भूमि की आवश्यकता है जो कि हाथीनाला से विढ़मगंज (झारखण्ड बार्डर) तक, बभनी से (छत्तीसगढ़ बार्डर) तक, बभनी से बीजपुर होते हुए (मध्य प्रदेश बार्डर) तक, रावर्टसगंज-पन्नूगंज खलियारी मार्ग से (बिहार बार्डर) तक रावर्टसगंज कलवारी मार्ग से मध्य प्रदेश बार्डर तक एंव अनपरा औड़ी मोड़ से सिंगरौली मध्य प्रदेश बार्डर तक के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में कही भी इच्छुक भू-स्वामी/किसान द्वारा उपरोक्त भूमि उपलब्ध कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता, निर्माण्ड खण्ड लोक निर्माण विभाग, नियर बढ़ौली चैराहा रावर्टसगंज सोनभद्र के कार्यालय में रूपये-10 स्टाम्प के साथ सूचित करें भूमि का मूल्य नियमानुसार दिया जायेगा विस्तृत जानकारी के लिए अधिशासी अभियन्ता के मो0 नम्बर 6392258337 पर सम्पर्क करें।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र