उत्तर प्रदेश

पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार तो पति ने छत से फेंका

उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को सिर्फ इसलिए छत से नीचे फेंक दिया. क्योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर आरोपी पति ने महिला को छत से फेंक दिया. घटना को अंजाम देने रके बाद आरोपी घर से फरार हो गया. पड़ोसियों ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम स्यावरी का है. घायल महिला की पहचान तीजा (उम्र 26 वर्ष) पत्नी मुकेश अहिरवार के रूप में हुई है. महिला को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. तीजा और मुकेश की मुलाकात करीब तीन साल पहले हुई थी. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. लेकिन एक दिन जब मुकेश तीजा से मिलने उसके घर पहुंचा, तो परिजनों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. गांव में मामला बिगड़ता देख घरवालों ने तुरंत दोनों की मंदिर में शादी करवा दी. शुरुआत में सब कुछ ठीक चला, पति-पत्नी हंसी-खुशी रह रहे थे.

लेकिन एक साल बाद ही रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई. तीजा का कहना है कि मुकेश अक्सर घर से बाहर रहने लगा. जब भी वह घर आता, शराब पीकर मारपीट करता. आए दिन झगड़े होने लगे और तीजा की जिंदगी नर्क बन गई.

पति ने पत्नी को छत से फेंका

पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले मुकेश घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए. अगले दिन फिर वही हरकत दोहराने की कोशिश की तो तीजा ने साफ इनकार कर दिया. इससे गुस्साए मुकेश का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उसने पहले महिला को बुरी तरह पीटा और फिर छत पर ले जाकर नीचे धक्का दे दिया.

डॉक्टर ने क्या कहा?

तीजा की दर्दनाक चीखें सुनकर पड़ोसी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने खून से लथपथ तीजा को उठाकर मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डॉ. रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि पीड़िता को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल वह खतरे से बाहर नहीं है और डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए है.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही मऊरानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और बयान दर्ज किए. फिलहाल आरोपी मुकेश अहिरवार फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. वहीं पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

---------------------------------------------------------------------------------------------------