सोनभद्र के ओबरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड के आईसीटी में लगी भीषण आग,12वीं इकाई बंद, प्रदेश के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित
सोनभद्र, प्रदेश की बहुत पुरानी अति महत्वपूर्ण तापीय परियोजना के “ब” ताप घर की 200 मेगावाट क्षमता की 12वीं इकाई के स्विच यार्ड के आईसीटी में आग लग जाने से इकाई बंद हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग सात बजकर 55 मिनट पर आईसीटी में आए जर्क के चलते अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी, सीआईएसएफ व दमकल विभाग के जवान मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। वहीं आग लगने से बंद हुई 12वीं इकाई का उत्पादन 160 मेगावाट कम हो गया। इसके चलते ओबरा सहित कई स्थानों की बिजली गुल हो गई। बंद इकाई को चालू करने के लिए तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं.राधे मोहन तथा महाप्रबंधक ब इं.योगेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में परियोजना के कई अधिकारियों द्वारा अथक परिश्रम करके बंद इकाई को पुनः दोपहर दो बजकर 58 मिनट पर सिंक्रोनाइज कर लोड पर ले लिया गया।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र