सोनभद्र में पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन ने किया ओबरा का दौरा, “सी” परियोजना को लेकर अधिकारियों से की बैठक

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल ने बुधवार को ओबरा तापीय परियोजना का दौरा किया। चेयरमैन श्री गोयल के ओबरा में प्रथम आगमन पर परियोजना अतिथि गृह में अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत करने के साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ओबरा में बन रही 1320 मेगावाट क्षमता की ओबरा “सी” परियोजना की पहली इकाई के लाइट अप होने के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा संभावित उद्घाटन को देखते हुए इस दौरे को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। “सी” परियोजना की पहली 660 मेगावाट की इकाई से फिलहाल उत्पादन कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। पूरी तरह से अपनी क्षमता के अनुसार चलने से पूर्व पिछले एक पखवाड़े में पहली इकाई दो बार बंद हो चुकी है। इकाई के बार-बार बंद होने के कारण उद्घाटन को लेकर उहापोह की स्थिति भी बनी हुई है। इसे लेकर चेयरमैन ने “सी” परियोजना का निरीक्षण करने के पश्चात तापीय परियोजना के अधिकारियों तथा कार्य दायी कंपनी “दुसान” के अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना को सुचारू रूप से चलने में आ रही समस्याओं के साथ – साथ कोल हैंडलिंग प्लांट के निर्माण में आ रही समस्या व राख निस्तारण आदि बिंदुओं पर समीक्षा किया। ज्ञातव्य है कि कि बीते जून माह में भी तत्कालीन अध्यक्ष एम देवराज ने ओबरा सी परियोजना का निरीक्षण कर अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए जल्द इकाई को चालू करने की बात कही थी। उस समय कोल हैंडलिंग प्लांट के अधूरा होने के कारण सड़क मार्ग से कोयला मंगाने के लिए एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से समझौता किया गया था। फिलहाल सड़क मार्ग से कोयला मंगाने पर 12 करोड़ से ज्यादा का खर्च प्रतिमाह किया जा रहा है। बैठक में निदेशक परियोजना इं.संजय कुमार दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक इं.राधे मोहन, महाप्रबंधक सी इं.पीसी अग्रवाल, महाप्रबंधक जानपद इं.जबर सिंह, महाप्रबंधक ब इं.योगेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता इं.एके राय, इं.निखिल चतुर्वेदी, इं.अच्यूतेश कुमार, इं.सुनील कुमार, इं.एके पांडेय, इंएससी मिश्रा, इं.संजय पांडेय, उप महाप्रबंधक लेखा अखिलेश त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता इं.सदानंद यादव, इं.संजय महतो, इं.अंकुर सिंह, अनुराग मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper