सोनभद्र के दूरस्थ क्षेत्र के कुऍं में उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन की जहरीली गैस से दर्दनाक मौत
सोनभद्र,जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजवार गाँव में बुधवार की प्रातः कुएँ में लगे पम्प को निकालने के लिए कुएँ में उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत अंदर भरी जहरीली गैस से हो गयी ल क्षेत्राधिकारी सदर संजय कटियार ने बताया कि बुधवार की भोर में लगभग 6.30 बजे बिजवार निवासी सूर्य प्रकाश 31 वर्ष अपने घर के पास स्थित कुएँ में लगे पम्प को निकालने के लिए कुएँ में उतरा था उसी समय कुएँ से निकली ज़हरीली गैस की चपेट में आ गया और छटपटाने लगा l छोटे भाई को छटपटाते देख बड़ा भाई दीपक 35 वर्ष भी कुएँ में उतरा लेकिन वह भी गैस की चपेट में आकर छटपटाने लगा l दोनों भाइयों को संकट में देख उनका पड़ोसी और मित्र बलवंत 40 वर्ष भी उन्हें बचाने के लिए कुएँ में उतर गया और वह भी गैस की चपेट में आ गया l तीनों को ग्रामीणों ने किसी प्रकार बाहर निकाला और इलाज के लिए वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ से डाक्टरों ने ज़िला अस्पताल रेफ़र कर दिया l ज़िला अस्पताल पहुँचने पर डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया l
डाक्टरों द्वारा मृत घोषित करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने वापस वैनी ले जाकर शवों को सड़क पर रखकर मुआवज़े आदि के लिए चक्का जाम कर दिया लेकिन सदर विधायक भूपेश चौबे, उप ज़िलाधिकारी सदर निखिल यादव और क्षेत्राधिकारी संजय कटियार के समझाने पर मान गए और अंतिम संस्कार के लिए राज़ी हो गए l
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र