सोनभद्र में अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत चार माह के प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार
सोनभद्र,उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष-2023-24 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत चार माह के प्रशिक्षण के लिए 18 अक्टूबर, 2023 को 10.30 बजे कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र लोढ़ी सोनभद्र में साक्षात्कार आयोजित किया गया है। आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ साक्षात्कार में ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र