सोनभद्र में आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप से आम जन परेशान,सरकार जल्द उठाए ठोस कदम
सोनभद्र,बरसात के मौसम में कई तरह की बीमारियां पैर पसारना शुरू कर देती हैं। आजकल डायरिया के साथ साथ “आई फ्लू” तेजी से फैलता जा रहा है। इसके प्रकोप से बच्चे ज्यादा परेशान हैं आंखे लाल होने शुरुआत होकर उसमें खुजली, सूजन के बाद दर्द से मरीज़ बहुत परेशान हो जाते हैं सरकार को इसके रोकथाम के लिए कैंप लगाकर दवाइयां वितरित करनी चाहिए। सबसे ज्यादा परेशान स्कूल के बच्चे हो रहे हैं,स्कूल के छोटे छोटे बच्चे काला चश्मा पहनकर स्कूल जाने को मजबूर हैं।आई फ्लू वाले बच्चों को कोई भी बच्चा अपने बगल में बैठाना पसन्द भी नही करता। आई फ्लू छुआछूत की बीमारी मानी जाती है जिसमें एक दूसरे को दखने से फैल सकता है।अनेक संगठनों ने सरकार से मांग की है कि जगह जगह कैम्प लगाकर दवाइयां वितरित की जाए। कैम्प लगवाने में स्वयं सेवी संगठन भी सरकार का भरपूर सहयोग करेंगी। पहले भी जब इस तरह की बीमारियां अपना पैर फैलाती थी तब की सरकारों द्वारा दवाइयां (पिच पिचियाँ ) बांटी जाती थी जो बहुत ही कारगर होती थी।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र