सोनभद्र में एनटीपीसी रिहंद ने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण
सोनभद्र,एनटीपीसी रिहंद ने अपने नैगम समाजिक दायित्व के अंतर्गत म्योरपुर ब्लॉक के 25 टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया । कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री पंकज मेदिरत्ता एवं वरिष्ठ सदस्या (वर्तिका महिला मण्डल) श्रीमती अनिता मेदिरत्ता नें टीबी मरीजों को किट वितरित किया और कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करना है। और हम हमेशा ही आस-पास के जरूरतमन्द ग्रामीण लोगों के हित में कार्य करते रहेंगे।
एनटीपीसी रिहंद ने इस पहल के माध्यम से समाज में टीबी के मरीजों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह कार्यक्रम आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण है और समाज के विकास में मदद करेगा।
कार्यक्रम में सीएमओ (रिहंद) डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जाकिर खान, डिप्टी सीएमओ डॉ. तन्मय मिश्रा,सीनियर कंसल्टेंट डॉ. गीताश्री घोष, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संतोष कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र