सोनभद्र में एस.टी.एफ प्रयागराज व दुद्धी पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर जनपदीय गैंग के 07 अभियुक्तों को लगभग 17 लाख रुपये की 134 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ किया गिरफ्तार
सोनभद्र,पुलिस अधीक्षक, डॉ0 यशवीर सिंह जनपद सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एस.टी.एफ. प्रयागराज व थाना दुद्धी पुलिस के अथक प्रयास से दिनांक 18 सितम्बर को अशोक लीलैंड ट्रक संख्या-UP25ET4010 व बलेनो कार संख्या UP81CY5804 से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग के 07 अभियुक्तों को लगभग 17 लाख रुपये की 134 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना दुद्धी पर मु0अ0सं0 135/2023 धारा 8/20/29 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
18 सितम्बर को मुखबिर की सूचना पर एस.टी.एफ. टीम प्रयागराज व थाना दुद्धी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत रजखड़ मार्ग रन्टोला से समय लगभग 22:30 बजे अशोक लीलैंड ट्रक संख्या-UP25ET4010 व बलेनो कार संख्या UP81CY5804 में कुल 134 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद कर 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम सब लोग उड़ीसा से ले जाकर जनपद अलीगढ़ में बेंच देते हैं जहां पर हमें इसके अच्छे दाम मिल जाते हैं ।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र