उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण की रियल टाईम प्रविष्टि के लिए यूविन पोर्टल प्लेटफार्म विकसित

सोनभद्र,भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण की रियल टाईम प्रविष्टि के लिए यूविन पोर्टल प्लेटफार्म विकसित किया गया है, यूविन एक नेशनल डिजिटल प्लेटफार्म है। जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल आर0एस0 ग्राण्ड में किया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि कोविड टीकाकरण को लेकर शुरू किये गये कोविन पोर्टल के तर्ज पर यूविन पोर्टल में बदलाव किये गये हैं, जहाॅ यह यूविन पोर्टल कोल्डचेन से सम्बन्धित जानकारी रखता था, वहीं अब इस पोर्टल के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण सम्बन्धी सारी जानकारियां मिल सकेंगी। पोर्टल शुरू करने का उद्देश्य शत-प्रतिशत टीकाकरण में लाभार्थी के अनुसार सूचना एवं देय टीकों की रियल टाईम स्थित प्राप्त करनी है, इस पोर्टल के शुरू होने से लाभार्थी को यह सुविधा होगी कि वह घर बैठे ही टीकाकरण के लिए स्लाट बुक कर सकता है, साथ ही टीकाकरण लगने के बाद का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकेंगें। कार्यक्रम के सम्बन्ध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) डाॅ0 गिरधारी लाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण लेने के बाद अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी, बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0 एवं कोल्डचेन हैण्डलर अपने-अपने ब्लाक में ए0एन0एम0 व आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देंगें। उन्होंने बताया कि यह यूविन पोर्टल की शुरूआत यू0एन0डी0पी0 के सहयोग से की गई है, यूविन पोर्टल पर 0-5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाये गये टीकों की आनलाईन ट्रैकिंग की जायेगी, जिससे कि ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करना आसान होगा, इसके साथ ही यूविन पर प्रसव का विवरण भी दर्ज होगा, उन्होंने बताया कि यूविन पोर्टल या एप को मोबाइल में डाउनलोड कर लाभार्थी स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों को पंजीकृत कर इसका लाभ उठा सकते हैं। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रेमनाथ, यू0एन0डी0पी0 के मण्डलीय प्रोजेक्ट आफिसर डाॅ0 आशुतोष मिश्रा, डब्ल्यू0उच0ओ0 के एस0आर0टी0एल0 डाॅ0 मजूमदार, यूनिसेफ के एस0आर0सी0 सरोज राना, डब्ल्यू0एच0ओ0, यूनिसेफ, यू0एन0डी0पी0, यू0पी0टी0एस0यू0 के जनपद प्रतिनिधि डब्ल्यू0 एच0ओ0, यूनिसेफ, यू0एन0डी0पी0 एवं सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------