सोनभद्र में त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन माह अगस्त-सितम्बर 2023 में सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति
सोनभद्र,जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा.) सोनभद्र ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन माह अगस्त-सितम्बर, 2023 को सम्पन्न कराने हेतु उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानो का निर्वाचन) नियमावली 1994 के नियम 4(1)तथा 5 (01) एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के नियम 5(1) तथा 6(1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद-सोनभद्र के रिक्त ग्राम पंचायत प्रधान व सदस्य पदों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के उप निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को विकास खण्ड के उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी के नियंत्रण एवं मार्ग निर्देशन में अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी के एक अथवा समस्त कृत्यों को करने हेतु अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी नियम एवं निर्देशों के अधीन रहते हुए ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत के समस्त रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराने हेतु कार्यक्रमानुसार सार्वजनिक सूचना निर्गत करते हुए नामांकन पत्रों के दाखिला, संवीक्षा, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन, मतदान व मतगणना कराकर परिणाम घोषित करने एवं समस्त प्रकार के मुहरबन्द अभिलेख जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सोनभद्र में जमा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। समस्त निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने स्टाफ एवं विकास खण्डों मे तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों से आवश्यकतानुसार सहयोग लेंगे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र