सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, मिट्टी के टीले से मिट्टी निकालते समय टीला ढहने से तीन की मौत और एक गम्भीर रूप से घायल
सोनभद्र, शनिवार 10 फ़रवरी,दोपहर लगभग 1.30 बजे जनपद के अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित झींगुरदह हनुमान मंदिर से क़रीब एक किलोमीटर दूर मिट्टी के टीले में से मिट्टी निकालते समय टीला ढहने के कारण चार लोग मिट्टी में दब गए जिनमें से तीन की मौत हो गयी जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया l मृतकों में दो महिलायें शामिल हैं l
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि झींगुरदह में सफ़ेद मिट्टी की पहाड़ी है जिसकी मिट्टी पुताई आदि कार्यों के लिए बहुत मुफ़ीद है तथा दूर दूर से लोग वहाँ आते हैं और गृह कार्यों के लिए मिट्टी ले जाते हैं l इसी क्रम में ओबरा के बैरपुर टोला के कुछ लोग शनिवार को मिट्टी ले जाने के लिए आए थे l मृतक मिट्टी निकाल रहे थे उसी समय अचानक से मिट्टी की पहाड़ी ढह गयी और सभी उसमें दब गए l घटना की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने मिट्टी में दबे रामेश्वरी देवी 40, शिवकुमारी 35 और रामसूरत 40 के शवों के साथ ही एक अन्य गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को बाहर निकाला l पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है l
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र