सोनभद्र में मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी ओबरा की अध्यक्षता में अयप्पा इण्टर कॉलेज ओबरा में “लघु फिल्म” के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सोनभद्र, “जब है नारी में शक्ति सारी, तो क्यों नारी को कहें बेचारी” इसी थीम के दृष्टिगत, 17 अक्टूबर को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश के क्रम में एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारू द्विवेदी की अध्यक्षता में “मिशन शक्ति चतुर्थ चरण” के अन्तर्गत “लघु फिल्म” कार्यक्रम का आयोजन अयप्पा इण्टर कॉलेज ओबरा, सोनभद्र मे किया गया । उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को गुड़ टच, बैड टच के बारे जानकारी दी गई ।
महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज़ उत्पीड़न, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इसी क्रम में 17 अक्टूबर को समस्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की गोष्ठी करके उन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्गत मिशन शक्ति अभियान से संबंधित आदेश- निर्देश से अवगत कराया गया तथा साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया । विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स एवं जरूरी सूचनाओं कल्याणकारी योजनाओं एवं सुरक्षा संबंधी जानकारियों सहित बुकलेट/पम्पलेट भी वितरित किए गए । सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद ऐप फेसबुक/ट्वीटर/इंस्टाग्राम आदि का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया ।
इस मौके पर जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी, साधना मिश्र, महिला थाना रॉबर्ट्सगंज से महिला थानाध्यक्ष कु0 सरोजमा सिंह मय मिशन शक्ति टीम, वन स्टाप सेन्टर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह व नागेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------