सोनभद्र में राष्ट्रीय लोक अदालत के जनप्रचार हेतु जिला जज द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना, लोक अदालत के सफलतापूर्वक एवं आधिकारिक उपयुक्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु बैंक प्रबंधकों की सामूहिक बैठक
सोनभद्र। आगामी 9 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सफलतापूर्वक एवं आधिकारिक उपयुक्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु समस्त बैंक प्रबंधकों की सामूहिक बैठक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में आहूत की गई। सचिव एहसानुल्लाह खान द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन स्टेज पर लंबित अधिकाधिक लोन प्रकरणों को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।
इस संबंध में एलडीएम इंडियन बैंक सोनभद्र से अपेक्षा की गई कि जिले के समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों को इस संबंध में निर्देश जारी करें। एलडीएम इंडियन बैंक द्वारा आयोजित होने वाले लोक अदालत में पूर्व की अपेक्षा में अधिक मामलों के निस्तारण की संभावना व्यक्त की गई।
बैठक के उपरांत, 9 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले, इस उद्देश्य से क्षेत्र में अधिकाधिक जनप्रचार हेतु जिला जज एवं न्यायिक अधिकारियों द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बैठक में प्रवीण कुमार एलडीएम सोनभद्र रितेश कुमार मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक क्षेत्राधिकार स्टेट बैंक रामसूरत एवं अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र