एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा एनटीपीसी के 49वें स्थापना दिवस पर शासकीय कन्या विद्यालय वैढ़न की छात्राओं को किया गया साइकल वितरण

विन्ध्यनगर, एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना जहां देश के विकास हेतु विद्युत उत्पादन में अग्रणी संस्था है वहीं नैगम सामाजिक दायित्व के तहत शासकीय विद्यालय के छात्राओं के उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । इसी क्रम में विंध्याचल परियोजना द्वारा 49वां एनटीपीसी स्थापना दिवस के अवसर पर नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शासकीय कन्या विद्यालय वैढ़न के कुल 50 छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया, जिसे प्राप्त कर सभी बच्चियाँ बहुत उत्साहित हुई।
साइकल वितरण का मुख्य उदेश्य बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने, पढ़ाई करने और आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करना है।
इस अवसर पर सायकल का वितरण परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, अन्य महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष/अनुभागाध्यक्ष, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, उपाध्यक्षा श्रीमती सुभा भारद्वाज एवं सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारीगण, कमांडेंट इंचार्ज सीआईएसएफ श्री पंकज बलियान एवं उनकी टीम, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सभी स्कूलों के प्राचार्यगण, शिक्षकगण व अभिभावक की उपस्थित में किया गया।
छात्राओं के सायकल वितरण में महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री एस भट्टाचार्य, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री राकेश अरोड़ा के साथ-साथ आफिसर(सीएसआर) श्री जपनजोत एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
एनटीपीसी विंध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व द्वारा साइकल पाकर विद्यालय की छात्रायेँ काफी प्रसन्न दिखीं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी बच्चियों के अभिभावक द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये आभार प्रकट किया गया।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper