सोनभद्र में समग्र शिक्षा परियोजना में जूनियर कक्षाओं के पंजीकृत छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा का 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण
सोनभद्र,पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से समग्र शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत कक्षा-6 से कक्षा-8 तक पंजीकृत समस्त छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा विषयक 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विगत 03 जुलाई, 2023 से संस्थान के अधीनस्थ कार्यक्रम प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय/जिला ग्राम्य विकास संस्थानों पर किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 11 हजार व्यायाम शिक्षकों एवं अनुदेशकों के क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त व्यायाम शिक्षक एवं अनुदेशक अपने से सम्बन्धित विद्यालयों में पंजीकृत छात्राओं को प्रत्येक विद्यालय दिवस में निर्धारित अवधि तक प्रतिदिन एक घंटे नियमित रूप से प्रशिक्षण प्रदान करेंगें। छात्राओं की मोबाईल ऐप के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने का दायित्व प्रशिक्षकों का होगा, साथ ही साथ छात्राओं का माहवार मूल्यांकन भी किया जायेगा। उक्त मूल्यांकन के आधार पर छात्राओं को आन लाइन प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है। प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राधिकृत, प्रदेश के समस्त जनपदों के प्रतिभागियों की क्षमता संवर्धन के लिए 03 जुलाई,2023 से प्रशिक्षण कार्यक्रम निरन्तर आयोजित किये जा रहे हैं, अद्यतन रूप से जनपदों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 19 अगस्त, 2023 तक 29 जनपदों- बलिया, बाॅदा, प्रयागराज, अयोध्या, बस्ती, देवरिया, फतेहपुर, रायबरेली, वाराणसी, मीरजापुर, हरदोई, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, मऊ, पीलीभीत, बहराइच, सीतापुर, रायबरेली, वाराणसी, मीरजापुर, शाहजहाॅपुर, बाराबंकी, लखनऊ, कन्नौज, बदायूॅ, रामपुर, सहारनपुर, अफीम कोठी प्रतापगढ़, इटावा एवं मुरादाबाद से सम्बन्धित क्षेत्रीय/जिला ग्राम्य विकास संस्थानों द्वारा कुल 119 प्रशिक्षण सत्रों के सापेक्ष लगभग 5859 व्यायाम शिक्षकों/अनुदेशकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन श्री राजेश कुमार सिंह महानिदेशक, दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ एवं श्री विजय किरन आनन्द महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ के संयुक्त मार्ग निर्देशन में तथा अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल संगठन, वूमेन पावर लाइन-1090, लखनऊ एवं यू0पी0 डेस्को के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रबन्धन व संचालन में संस्थान के श्री बी0डी0 चैधरी प्र0 अपर निदेशक डाॅ0 नीरजा गुप्ता उप निदेशक/कार्यक्रम नियंत्रक डाॅ0 रंजना सिंह, सहायक निदेशक/कार्यक्रम प्रभारी डाॅ0 वरूण चतुर्वेदी, सहायक निदेशक डाॅ0 विनीता सिंह शोध सहायक एवं डाॅ0 अलका शर्मा संकाय सदस्य की प्रमुख भूमिका है।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र