Tuesday, October 15, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 19 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि जनपद में 75 आंगनबाड़ी केन्द्रों को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जाना है, जिसमें से चार आंगनबाड़ी केन्द्र हैं जिन पर कार्य अनारम्भ है। जिस पर जिलाधिकारी ने अवशेष आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

बैठक में पोषण मिशन ट्रैकर ऐप फीडिंग एवं हॉट कुक्ड मील आदि की समीक्षा की गयी और निर्देश दिए गए कि सैम व मैम बच्चों का भौतिक सत्यापन कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये।

बैठक में निर्देश दिये कि कोलोकेटेड और नॉनकोलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तनों की व्यवस्था करायी जाये तथा कार्य ना करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जाये।

बैठक में विकास खण्ड भदपुरा में 01 अगस्त 2024 को पोषण आहार प्राप्त होने के उपरांत भी वितरण कार्य में प्रगति ना आने पर सीडीपीओ भदपुरा को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper