सोनभद्र में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न आपदाओं से होने वाली जनहानि के रोकथाम, न्यूनीकरण तथा आम जन-मानस में आपदाओं से बचाव हेतु जारी “Barcode” स्कैन कर मोबाइल पर आपदाओं से बचाव के उपायों की जानकारी प्राप्त करें

 

सोनभद्र,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा विभिन्न आपदाओं से होने वाली जनहानि के रोकथाम, न्यूनीकरण तथा आम जन-मानस में आपदाओं से बचाव के उपायों अर्थात् क्या करें क्या ना करें को साँझा करने हेतु डिजिटल माध्यम से भूकंप, आकाशीय बिजली, सर्पदंश , डूबना एवं बाढ़ आदि से बचाव के उपायों को संकलित कर इस Barcode के माध्यम से ज़िला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा प्रेषित किया है। कृपया आप अपने मोबाइल में किसी भी स्कैनर से इस Barcode को स्कैन कर मोबाइल पर उपरोक्त उल्लिखित आपदाओं से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिये ज़िलाधिकारी द्वारा सभी जनपद के अधिकारी/ कर्मचारी को निर्देशित तथा आम जनमानस से अपील किया जाता है कि कृपया इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे से प्रत्येक नागरिक तक यह बहुमूल्य बचाव की जानकारी लोंगो तक पहुच सके। इसे ज़िला आपदा विशेषज्ञ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा जनहित में जारी किया गया है।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper