रूहेलखंड विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

बरेली , 19 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय , बरेली के सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की श्रृंखला ‘रिदम 2023’ का आयोजन दिनांक 16 से 18 अक्टूबर 2023 तक एम.बी. ए.सभागार में किया गया जिसमें भारतीय संस्कृति ,लोककला, लोकनृत्य और लोकगीतों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमें मेहंदी प्रतियोगिता, स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता ,एकल नृत्य प्रतियोगिता एवं एकल गायन संबंधी प्रतियोगिताएं शामिल थी। इन प्रतियोगिताओं में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम के प्रथम दिन मेहंदी, स्पॉट फोटोग्राफी तथा एकल गायन की प्रतियोगिताएं हुईं। कार्यक्रम के दूसरे दिन एकल नृत्य की प्रतियोगिता हुईं जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी हुनर, कौशल और क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इसके साथ ही साथ सत्र 2023 – 24 के लिए कल्चरल काउंसिल का भी पुनर्गठन किया गया जिसके अंतर्गत पांच पदो पर प्रभारी नियुक्त किए गए । इसमें बृजेश कुमार तिवारी (प्रेसिडेंट ) दीपांशी त्यागी , (वाइस प्रेसीडेंट), मो. फैज ,(सेक्रेटरी ), काजल कुमारी , (जॉइंट सेक्रेटरी) तथा पंखुड़ी कंचन (ट्रेजरार ) पद पर नियुक्त किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए जिनमें मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नुरुल निशा ( एम .ए .,इतिहास प्रथम वर्ष) द्वितीय पुरस्कार भूमिका झा ( एम.ए. इतिहास प्रथम वर्ष)एवं तृतीय पुरस्कार काजल कुमारी( एम. एड. द्वितीय वर्ष ) को प्राप्त lहुआ । वही स्पॉट फोटोग्राफी में प्रथम पुरस्कार महक फातिमा( बी. टेक. ई आई.प्रथम वर्ष , अमित सिंह (बी.टेक ई.ई .चतुर्थ वर्ष )तथा तृतीय पुरस्कार योगेंद्र सिंह (बी.टेक.सीएसआईटी चतुर्थ वर्ष )को प्राप्त हुआ । इसी के साथ एकल गायन की प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार निष्ठा शर्मा (एम. ए.इंग्लिश प्रथम वर्ष) , द्वितीय पुरस्कार स्वस्तिका मुखर्जी ( बी. फार्मा. प्रथम वर्ष) तथा तृतीय पुरस्कार अभिनय गंगवार ( बी.एड.प्रथम वर्ष )को प्राप्त हुआ।। एकल नृत्य की प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार खुशी सरन( एम.एस.सी.
एनिमल साइंस) ,द्वितीय पुरस्कार अनुष्का ठाकुर( बी.फार्मा प्रथम वर्ष) तथा तृतीय पुरस्कार उज्जवल ( बी .फार्मा प्रथम वर्ष) को प्राप्त हुआ ।। इस अवसर पर डॉ.ज्योति पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रो.के.पी.सिंह , माननीय कुलपति जी का आभार भी व्यक्त किया जिन्होंने अपनी सृजनात्मक दूरदृष्टि के फलस्वरूप विश्व विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना कर सांस्कृतिक समरसता का वातावरण विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर प्रो. पी . बी सिंह , अधिष्ठाता छात्र कल्याण अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना कुलपति जी का विज़न है । यह केन्द्र विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों और कलाओं के विकास का केन्द्रबिंदु है जहां आकर विद्यार्थी न केवल बहुत कुछ नया सीख रहे है बल्कि सांस्कृतिक मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर भविष्य के लिए भी स्वयं को तराश रहे है। विद्यार्थियों की प्रतिभा और हुनर को आगे बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया। कल्चरल क्लब की काउंसिल के चयनित सदस्यो को भी कल्चरल क्लब में विभिन्न गतिविधियों को करवाने के लिए अभिप्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में नंदिनी द्वारा तबला पर विभिन्न तालों की शानदार प्रस्तुति के साथ स्वस्तिका और नंदिनी द्वारा शास्त्रीय गायन की सुंदर जुगलबंदी भी प्रस्तुत की गईं। इसके साथ अनुश्मिता द्वारा देवी स्वरूप नृत्य, खुशी द्वारा कथक , हेमंत और फैज द्वारा मोटिवेशनल सॉन्ग तथा सामूहिक गरबा नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति कल्चरल क्लब द्वारा दी गई। मंच संचालन दीपक शर्मा और प्रब्लीन ने किया
कार्यक्रम में डॉ.ज्योति पाण्डेय, समन्वयक विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र, डॉ.इंद्रप्रीत कौर, श्री विमल कुमार, डॉ. छवि शर्मा , डॉ. अनिल सिंह , श्री तपन वर्मा , समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण तथा विद्यार्थी अनुष्मिता, काजल, पलक, हेमंत, जैनुअल, प्रबलीन, दीपक शर्मा,ललिता,अनुष्का,अंशिका,भूमिका, नैना, शिराज आदि उपस्थित रहे

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper