सोनभद्र में साइबर सेल द्वारा एक ग्राहक के खाते से धोखाधड़ी के माध्यम से ठगी किये गये 85000 रुपये दिलवाये गये वापस
सोनभद्र, जनपद की सायबर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए मु0अ0सं0-29/2023 धारा 420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना पन्नूगंज वादी इन्द्रबहादुर पुत्र रामजग निवासी लौवारी थाना पन्नूगंज के खाते में 85000रु0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर सेल की टीम, साइबर सेल प्रभारी राजेश जी चौबे और उनकी टीम द्वारा आवेदक के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए भारत-पे कम्पनी से सम्पर्क कर 85000रु0 वादी के खाते में वापस कराया गया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्प लाइन नम्बर-1930 पर या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके ।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------