जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की
बरेली, 10 जून। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी पात्र तथा अपात्र लाभार्थी हैं उनकी सूची बनाई जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन पात्र लोगों को आवास दिये जाए उनकी फीडिंग पोर्टल पर अवश्य की जाए।
बैठक में ई.ओ. आंवला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का आंकड़े गलत प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये उपजिलाधिकारी आंवला को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक पाया कि फरीदपुर नगर पंचायत तथा बहेड़ी नगर पंचायत में स्थिति अच्छी नहीं है जिसमें सुधार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये कि पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण देने में स्थिति अच्छी नहीं है, इसमें सुधार करने की आवश्यकता है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोषजनक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर नगर आयुक्त शशि भूषण, पी.ओ. डूडा राम जनम यादव, लीड बैंक मैनेजर वी.के. अरोरा, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट