जिलाधिकारी ने ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में की बैठक
बरेली, 10 जून। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा किमा0 मुख्य मंत्री जी के आदेशानुसार सभी कार्यालयों में ई ऑफिस के माध्यम से कार्य होना है जिनके द्वारा इस कार्य में रूचि नहीं ली जाएगी उनका वेतन बाधित किया जायेगा।
बैठक में जिन कार्यालयों द्वारा ई-ऑफिस के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं कि गयी है, ऐसे कार्यालय जिनका कर्मचारी डाटा उपलब्ध है परन्तु उनके फाइल हैड उपलब्ध नहीं है। ऐसे कार्यालय जिनका वी०पी०एन० फार्म प्राप्त नहीं है। ऐसे कार्यालय ई-ऑफिस के माध्यम से फाइल मूव कर रहे हैं तथा ऐसे कार्यालय जो ई-ऑफिस गो-लाइव की प्रक्रिया में हैं की विस्तार से समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालयों की सरकारी ई-मेल आई बनवाने, डिजिटल सिग्नेचर बनवाने, फाइल हेड डिसाइड कर भेजने के निर्देश दिए। वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क)हेतु फार्म भर उपलब्ध कराने तथा सभी विभागों में ई ऑफिस प्रणाली को सक्रिय करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी वि/रा, नगर मजिस्ट्रेट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट